संसद परिसर में माननीय केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी के साथ आत्मीय भेंट कर लोकसभा क्षेत्र की सड़कों के नवीनीकरण, रख-रखाव, सड़क हादसों में कमी के लिए उच्चतम गुणवत्ता वाली तकनीकों द्वारा आपातकालीन एवं आधारभूत सुविधाओं का तेजी से विस्तार करने जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
जिससे क्षेत्र की जनता को बेहतर परिवहन की सुविधा उपलब्ध करायी जाए एवं सड़क दुर्घटनाओं को टाला जा सके तथा व्यापार बढ़े और जयपुर के विकास को भी गति मिलेगी।