Manju Sharma

Speeches

Video Gallery

विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित, स्वस्थ और स्थायी व्यवस्थाएं करने हेतु पॉलिसी बनाने की मांग।

जयपुर लोकसभा क्षेत्र एक प्रमुख शैक्षणिक केंद्र बन चुका है, जहां देश के कोने-कोने से हजारों विद्यार्थी पढ़ाई के लिए आते हैं। लेकिन कई कोचिंग संस्थान कम स्थान में अत्यधिक संख्या में छात्रों को पढ़ाई करवा रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों को न केवल असुविधा होती है, बल्कि उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य पर भी गंभीर खतरा मंडराता है। हाल ही में गैस रिसाव और आग लगने जैसी घटनाओं ने इस स्थिति की गंभीरता को उजागर किया है। 

"कार्मिक लोक शिकायत विधि और न्याय संबंधी संसदीय स्थाई समिति"

लोकसभा में “कार्मिक लोक शिकायत विधि और न्याय संबंधी संसदीय स्थाई समिति” के विभिन्न प्रतिवेदनों को माननीय सभापति महोदय के समक्ष पटल पर रखा।

जयपुर में "नेशनल सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस" की स्थापना की मांग संसद में रखी।

आज लोकसभा में माननीय सभापति महोदय के माध्यम से माननीय केंद्रीय खेल मंत्री जी से राजस्थान के खिलाड़ियों को सर्वोच्च श्रेणी का प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु जयपुर लोकसभा क्षेत्र में “नेशनल सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस” की स्थापना करने की मांग की। साथी ही केंद्र सरकार द्वारा मिल प्रोत्साहन की बदोलत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय खिलाड़ियों को मिल रही एतिहासिक सफलताओं के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का अभिनंदन किया।

विकास भी और विरासत भी।

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प “विकास भी विरासत भी” के लक्ष्य को सफल बनाने के लिए कल संसद में जयपुर के विकास के लिए अपने जयपुर परिवार के लिए मेरे द्वारा किया गया प्रयास।

लोकसभा में रेल मंत्रालय के अनुदानों की मांगों का समर्थन किया।

लोकसभा में रेल मंत्रालय के अनुदानों की मांगों का समर्थन किया। रेलवे में प्रयोग किए जाने वाले कोयला इंजन लुप्त हो गए हैं, वहीं डीजल इंजन की जगह भी अब विद्युत इंजन ने ले ली है। अब हम नए तरीके के रेल डिब्बे, अति आधुनिक रेलवे स्टेशन विकसित कर रहे हैं। साथ ही सुरक्षा एवं दुर्घटना रहित यात्रा के लिए भी नवीनतम प्रणाली अपनाई जा रही है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के नेतृत्व में रेलवे के विकास का पर्याय है।

सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर को AIIMS का दर्जा दिलाने की मांग।

लोकसभा में राजस्थान की आबादी एवं इलाज के लिए जयपुर में आने वाले मरीजों की संख्या को देखते हुए सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर को AIIMS का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर सदन के माध्यम से माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जी से अनुरोध किया।

Takes oath as Member of Parliament (Jaipur, Rajasthan)

25 June 2024